सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
यूपी :- आगरा स्थित ग्राम पंचायत नौबरी ब्लॉक- बरौली अहीर में नौवें विश्व योग दिवस के सुअवसर पर युवती महिला मंगल दल नौबरी एंड हरिओम शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग के योग प्रशिक्षक राजेश धनगर एवं सहायक योग प्रशिक्षक पप्पी धनगर के सानिध्य में किशोरियों ने सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन ,उत्कटासन, भुजंगासन, ओम उच्चारण कर भस्त्रिका प्राणायाम के साथ ध्यान आदि किया। इस मौके पर युवती महिला मंगल दल की अध्यक्ष कु.शैंकी, चंचल, रेनू, पारो, मेघा, कीर्ति, नेहालिका आदि संगठन की युवती मुख्य रूप से मौजूद रही।