रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- श्री खाटू श्याम जी सेवा मंडल गाजियाबाद द्वारा संपन्न हुई प्रथम खाटू जी एवम सालासर धाम बस यात्रा गोविंदपुरम गाजियाबाद से 15 जून को आरंभ होकर 17 जून को संपन्न हुई।
मंडल के अध्यक्ष एवम व्यापारी नेता आशीष शर्मा ने सकुशल यात्रा संपन्न होने पर कहा ये सब श्याम बाबा के आशीर्वाद और कृपा से संभव हुआ है।
मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा ने दलबीर सिंह अमिता शर्मा, आलोक बक्शी, संगीता शर्मा , पवन कौशिक , नीरज चौहान, अश्मित शर्मा, गरिमा सक्सेना आदि श्याम प्रेमियों के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।