रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा नौवीं जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 25 से 31 जुलाई तक नेहरू नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में किया जा रहा है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जायसवाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्रतियोगिता बालक- बालिका वर्ग में नॉकआउट आधार पर होगी जिसमें अन्डर-9 से शुरू होकर अन्डर 19 सीनियर, मास्टर्स चैम्पियनशिप वर्ग में कराई जाएगी। मास्टर्स वर्ग में 35, 40, 45,50, 55, 60 और 65 आयु वर्ग के मैच कराएं जाएंगे। मास्टर्स के सभी मैच 29 जुलाई को कराएं जाएंगे। 55 से 65 वर्ष तक के मैच 30 जुलाई, सीनियर्स के मैच 30 व 31 जुलाई को होंगे। 31 जुलाई को विजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरण किए जाएंगे।
एसोसिएशन के सचिव नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि चैम्पियनशिप का शुभारंभ महापौर सुनीता दयाल द्वारा किया जाएगा व समापन समारोह विधायक अतुल गर्ग द्वारा किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता नवीन कुमार द्वारा की जाएगी। इसके बाद उत्तर प्रदेश सब जूनियर अंडर-13 के मुकाबले में भी 10 से 13 अगस्त को कराए जाएंगे जिसमें करीब 40 खिलाडी शामिल होंगे। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अंशुल अग्रवाल, सतीश शर्मा, अरविंद चौधरी, दिव्यांशु सिंघल आदि मौजूद रहे।