◼️रश्मि गुप्ता व सीमा गुप्ता सहित परिवार की महिलाओं ने बागेश्वर धाम सरकार की आरती करके स्वागत किया

◼️ संजीव गुप्ता के पौत्र तास्विक गुप्ता को माला पहनाकर पूज्य गुरुजी ने आशीर्वाद दिया

◼️ पूज्य गुरु जी ने संजीव गुप्ता से पुनः जल्दी ही दोबारा उनके निवास पर आने का वादा किया




रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :-  समरकूल के चेयरमैन और वरिष्ठ भाजपा नेता और संस्कार उपवन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार गुप्ता के निवास पर रविवार को परम पूज्य श्रद्धेय बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन हुआ रविवार को सबसे पहले पूज्य गुरुजी का मुरादनगर स्थित संस्कार उपवन में आना हुआ वहां पर उनके द्वारा हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना की गई तथा इसके उपरांत मेरठ रोड स्थित काईट कॉलेज में उनका प्रवचन कार्यक्रम हुआ तथा इसके उपरांत पूज्य गुरु जी का आगमन संजीव गुप्ता के राजनगर स्थित निवास पर हुआ यहां उनके परिवार की महिलाओं ने गुरु जी की आरती करके उनका स्वागत किया तथा संजीव गुप्ता के भाई राजीव गुप्ता ने पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए पूज्य गुरु जी के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया तथा संजीव गुप्ता के पौत्र तास्विक गुप्ता को फूलमाला पहनाकर गुरु जी ने आशीर्वाद दिया।

इस दौरान संजीव कुमार गुप्ता ने पूज्य गुरु जी से दोबारा अधिक समय के लिए उनके निवास पर पुनः आगमन की प्रार्थना की जिसे बागेश्वर धाम सरकार ने सहर्ष स्वीकार करते हुए संजीव कुमार गुप्ता से वादा किया कि वह अभी कई दिन नोएडा में ही रहैगे तथा जल्दी ही आपके निवास पर पुनः आकर आपका आथित्य स्वीकार करेंगे इस अवसर पर संजीव गुप्ता के निवास को फूल मालाओं और लाइटों से सजाया गया तथा गाजियाबाद के मशहूर सोहन बैंड ने "मेरे घर राम आए हैं" की धुन बजाते हुए पूज्य गुरुजी का स्वागत किया तथा पूज्य गुरु जी के दर्शन प्राप्त कर उनका आशीर्वाद पाने के लिए संजीव कुमार गुप्ता के निवास पर शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे जिनका संजीव गुप्ता ने पटका पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए स्वागत किया। 

इनमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप, महापौर सुनीता दयाल, विधायक सुनील शर्मा, दिनेश गोयल, भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अशोक मोंगा, पृथ्वी सिंह कसाना, पार्षद प्रवीण चौधरी, राजीव शर्मा, उदित मोहन, महामंत्री राजेश त्यागी, वरिष्ठ पत्रकार सलामत मियां, संदीप सिंघल, मनोज गुप्ता, अशोक छाबड़ा, सत्येंद्र चौधरी, सुबोध गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, सुरभि गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, तुषार गुप्ता, तनुज गुप्ता, तात्विक गुप्ता, टियारा गुप्ता, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post