◼️बाहर का कूड़ा किसी कीमत पर नगर निगम सीमा में नही डालने दिया जाएगा: महापौर



रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- श्रावण माह में शिवरात्रि के महापर्व पर लाखो शिव भक्तों द्वारा विभिन्न शिवालयों पर जलाभिषेक किया जाता है उसी क्रम में आज शहर में कांवड़ यात्रा को लेकर अहम बैठक हुई जिसमें   महापौर सुनीता दयाल,मेरठ मण्डल आयुक्त सेल्वी कुमारी, जिलाधिकारी आर के सिंह, नगर आयुक्त डॉ नितिन गॉड, अपर नगर आयुक्त अरुण यादव,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश उपस्थित रहे।

उक्त बैठक में कांवड़ यात्रा की तैयारी एवं शहर में चल रही कूड़े की समस्या के निस्तारण की अहम चर्चा की गई जिससे की भविष्य में कूड़े का निस्तारण सुचारू रूप से किया जाए और शहर में जगह जगह कूड़े को इकट्ठा न किया जाए।
कूडे के निस्तारण के लिए सभी को प्रयास करना होगा एवं बाहर के कूड़े को किसी भी कीमत पर नगर निगम सीमा अंतर्गत नही डालने दिया जाएगा एवं कूड़े के निस्तारण हेतु हर सम्भव कार्य किया जाएगा।
Previous Post Next Post