◼️ ऐसे पुलिस दरोगा ही खाकी को कर रहे बदनाम
रिपोर्ट :- वेदप्रकाश चौहान
हरिद्वार :- कांवड़ मेले मे ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा ने हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान से अभद्रता कर दी। जिससे पत्रकार द्वारा दरोगा से बात करते का प्रयास किया तो दरोगा आग बबूला हो गया और पत्रकार वेद प्रकाश चौहान को झूठे मुकदमे में फसाने तक की धमकी दे डाली जिसमें पत्रकार वेद प्रकाश चौहान द्वारा शिकायत पत्र हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को दिया है
हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान ने बताया कि आज वह हरिद्वार रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित अपने कार्यालय पर थे तभी एक पुलिस दरोगा देवेंद्र सिंह उनके कार्यालय में पहुंच कर अपनी शिकायत वापिस लेने की बात करने लगा और शिकायत वापिस ना लेने पर झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देने लगा जिस पर पत्रकार वेद प्रकाश चौहान का मानसिक उत्पीड़न किया गया। उक्त दरोगा से बात करने का प्रयास किया और बताया कि उनका स्वाथ्य अभी ठीक नहीं है और काफी समय से ईलाज करा रहे हैं
लेकिन दरोगा आग बबूला हो गया और सरेआम अभद्रता करने लगा अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए कहने लगा कि जिस पुलिस अधिकारी को मेरी शिकायत करनी है तो करो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। आखिर सवाल यह उठता है कि जहां हरिद्वार के पत्रकार कांवड़ मेले में ड्यूटी पर तैनात पुलिस की सेवाओं को लेकर लगातार अखबार या न्यूज चैनल पर लगा रहे हैं वहीं पुलिस के कुछ दरोगा इस तरह से पत्रकारों से ही अभद्रता कर रहे हैं तो भला आम जनता के साथ क्या हाल कर रहे होंगे
फिलहाल हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान द्वारा पूरे प्रकरण की शिकायत हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को कर दी है और मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उक्त दरोगा की जांच कार्यवाही की मांग की।