◼️पीड़िता ने कमिश्नर से की चौकी इंचार्ज की शिकायत




रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- संजय नगर चौकी क्षेत्र निवासी एक महिला अधिवक्ता ने उसके घर में चार दिन पूर्व हुई चोरी के मामले में पुलिस पर रिपोर्ट न दर्ज करने का आरोप लगाया है। महिला अधिवक्ता का आरोप है कि चोरी के सम्बंध में पुलिस की लचर कार्यप्रणालीका ये आलम है कि संजय नगर चौकी इंचार्ज को दर्जनों बार फ़ोन करने के बाद भी उन्होंने पीड़िता का फ़ोन तक नहीं उठाया। पीड़ित अधिवक्ता ने स्थानीय पुलिस के इस रवैये से कुंठित होकर कमिश्नर से मामले की लिखित शिकायत की है और लापरवाह चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की है। 

पीड़ित अधिवक्ता प्रियंका शर्मा राजनगर सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। प्रियंका ने बताया कि बीती 30 जून की देर रात उसके घर में अज्ञात चोरों ने घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। अगली सुबह जब प्रियंका को चोरी की घटना का पता लगा तो उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने थाने में सूचना दी। थाने से आये दो पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को संजय नगर पुलिस चौकी इंचार्ज का नबंर देते हुए उनसे सम्पर्क करने के लिए कहा। पीड़िता का आरोप है कि 1 जुलाई से लेकर 3 जुलाई तक दर्जनों बार फोन करने के बाद भी चौकी इंचार्ज ने फ़ोन ही नहीं उठाया। पीड़िता ने कमिश्नर को लिखे पत्र में कानून व्यवस्था और इसके रखवालों पर सवाल उठाते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है।
Previous Post Next Post