रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- आगामी श्री राम लीला महोत्सव के लिए राजनगर में श्री रामलीला समिति की ओर से तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। इस के सम्बन्ध में एक बैठक समिति के संस्थापक संरक्षक जितेंद्र यादव के निवास पर आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री यादव ने प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता के साथ बताया कि आगामी 11 अक्टूबर से होने वाले श्री राम महोत्सव के लिए प्रारम्भिक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 11अक्टूबर को श्री खाटू श्याम की भजन संध्या के साथ रामलीला महोत्सव आरम्भ होगा।‌ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कथा व्यास पं. मथुरा प्रसाद चतुर्वेदी एवं उनके सहयोगी कलाकार ही भगवान श्री राम की लीला का मंचन करेंगे। टैन्ट आदि को भी बुक किया जा चुका है। रामलीला मेले को और अधिक आकर्षक बनाने के सुझाव बैठक में उपस्थित कई सदस्यों द्वारा दिए गए, जिस पर समिति विचार करेगी।
 
इस बैठक का संचालन महामंत्री आर एन पाण्डेय ने किया। इस बैठक में कोषाध्यक्ष राजीव मोहन , मेला प्रबन्धक विनीत शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा, राकेश  छारिया, उपाध्यक्ष अमरीश त्यागी, केपी गुप्ता, बृजमोहन सिंघल, आर के शर्मा, मंत्री मुकेश मित्तल, मनीष वशिष्ठ, प्रचार मंत्री रेखा अग्रवाल, सौरभ गर्ग, गोल्डी सहगल, नरेश कुमार सिंघल, मोतीलाल गर्ग, दीपक , महावीर बंसल, राधेश्याम सिंघल, महेश सिंघल, देवेन्द्र गर्ग,सुन्दर लाल यादव, एस एन अग्रवाल, जयकमल अग्रवाल, विजय लुम्बा, अनिल गुप्ता, मदनलाल हरित, बीके अग्रवाल सहित अन्य कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
Previous Post Next Post