रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- नगर निगम लगातार शहर की व्यवस्थाओं में लगा रहता है इसी क्रम में देखा जा रहा है नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के नेतृत्व में मोहन नगर जोन में स्थित करेड़ा के अंदर आई बाढ़ आपदा के समय भी व्यवस्था में लगा हुआ है, बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत शिविर का भी आयोजन किया गया है जिसमें लगभग सैकड़ों परिवारों ने शरण ली है जिनको मौलिक सुविधाएं गाजियाबाद नगर निगम उपलब्ध करा रहा है, निगम अधिकारी अन्य विभागों के सहयोग में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं ताकि बाढ़ पीड़ितों को राहत दिलाई जा सके।
रेस्क्यू के लिए नगर आयुक्त नाव पर बैठकर पीड़ितों के पास भी पहुंच रहे हैं उनको बाहर निकलवाने में भी पूरा सहयोग कर रहे हैं रेस्क्यू टीम के साथ करेड़ा जलभराव क्षेत्र में नाव पर नगर आयुक्त ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया बाढ़ पीड़ितों को ढाढस बंधाया शीघ्र ही समस्या का समाधान होगा ऐसा कहकर उनको शिविर तक पहुंचाया गया, नगर आयुक्त तथा निगम अधिकारियों द्वारा ट्रैक्टर व अन्य संसाधनों के माध्यम से सिटी फॉरेस्ट तथा करहेड़ा का लगातार जायजा लिया जा रहा है बाढ़ पीड़ितों का सहयोग किया जा रहा है जोकि सराहनीय है।
महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम सबसे बेहतर भूमिका निभा रहा है मौके पर प्रशासन जुटा हुआ है सभी व्यवस्थाओं को संभालने में लगा हुआ है जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसको देखते हुए क्षेत्रवासी घबराए हुए हैं किंतु प्रशासन तथा गाजियाबाद नगर निगम मिलकर उनका सहयोग कर रहा हैl
कान्हा उपवन गौशाला पर नगर आयुक्त का विशेष ध्यान मौके पर करा रहे हैं समाधान
जहां रेस्क्यू टीम आसपास घरों से लोगों को शिविर तक पहुंचाने का कार्य कर रही है वही नगर आयुक्त सिटी फॉरेस्ट की तरफ लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं गोवंश का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज के साथ गौशाला का भी निरीक्षण नगर आयुक्त द्वारा किया गया वहां से गोवंश को ऊंचे स्थान पर रखने की व्यवस्था की जा रही है साथ ही जल की दिशा भी बदलने का प्रयास कर रहे हैं, मौके पर क्षेत्रीय पार्षद गण भी लगातार बने हुए हैं, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज, जोनल प्रभारी राजवीर व अन्य संबंधित अधिकारी गण व्यवस्थाओं को संभाले हुए हैं।