रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- हिन्दी भवन में पिछले पांच दिनों से चल रही श्री मद भागवत कथा के छठे दिन रूकमणी और श्री कृष्ण जी के विवाह का प्रसंग परम पूज्य श्रद्धेय श्री दयालु जी महाराज के द्वारा सुनाया गया इसके पूर्व प्रातः कालीन वेला में आचार्य श्री राजेश पाण्डेय जी के द्वारा श्री प्रधान पीठ गणेश आदि भगवान् का पूजन, अर्चन एवं वंदन करते हुए श्री यज्ञ नारायण भगवान् को गुप्ता परिवार की ओर से यज्ञ आहुति प्रदान की गई तथा कंस वध एवं रूकमणी विवाह के प्रसंग को महाराज जी के द्वारा बहुत ही रोचक तथ्यों के संग सुनाते हुए गुप्ता परिवार एवं उनके सगे संबंधियों में एक वर पक्ष तथा दूसरे को कन्या पक्ष बनाये जाने पर विवाह में कन्यादान की रस्म को निभाया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से गाजियाबाद के सासंद और केन्द्रीय मंत्री जनरल वी के सिहं, बलदेव राज शर्मा, मयंक गोयल, राजेश त्यागी, हिमाशु लव, के डी त्यागी, पूर्व महानगर अध्यक्ष अमर दत्त शर्मा, अमर जीत सिंह बिडडी, इन्द्र जीत सिंह टीटू, पूर्व विधायक सुरेन्द्र कुमार मुन्नी, नवनीत प्रियदास, भानु शिशोदिया, बी के शर्मा हनुमान, सहित सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post