रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- कांवड़ लेकर जा रहे भक्तों को रास्ते में थकावट के अलावा सेहत से संबंधित कई अन्य समस्याएँ आती हैं। उनको इन समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए 
सेवा भारती महानगर गाजियाबाद द्वारा मेरठ रोड पर प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। महानगर सेवा प्रमुख डॉक्टर जितेंद्र ने बताया कि इस शिविर में रोजाना  भोले के सैंकड़ों भक्त आते हैं। उक्त शिविर में  कांवड़ लाने वाले भक्तों की चोट को ठीक करने के लिए मरहम पट्टी और मसाज के साथ-साथ उन्हें विभिन्न सेहत सेवाएँ/औषधि प्रदान की जाती हैं।

सेवा भारती के महानगर मंत्री राजेश गर्ग ने कहा कि श्रावण मास में कांवड़ लगाना पुण्य कार्य है। यदि हम कांवड न ला सके तो शिवभक्तों की सेवा करके भी पुण्य अर्जित कर सकते हैं। नर सेवा ही नारायण सेवा है। इसी के दृष्टिगत सेवा भारती की ओर से यह प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है l
 सेवा भारती के उक्त शिविर की आम जनता और प्रशासन ने खूब सराहना की है।
Previous Post Next Post