सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को फ्यूचर इनोवेटर एक्स्पो का आयोजन किया गया। एक्स्पो में स्कूल के कक्षा प्री नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों ने भाग लिया और अपने मॉडलों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक्स्पो का उदघाटन स्कूल की प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से देश को डॉ कलाम व रमन जैसे महान वैज्ञानिक मिल सकते हैं। अतः ऐसे आयोजनों में बच्चों को अवश्य भाग लेना चाहिए। एक्स्पो में प्री नर्सरी के बच्चों ने जल के अंदर के जीवन को अपने मॉडलों व अभिनय से दिखाया। 

प्राइमरी विंग के बच्चों ने स्वास्थ्य व स्वच्छता का महत्व मॉडल बनाकर समझाया। वहीं मिडिल विंग ने यातायात, सांख्यिकी व पर्यावरण से सम्बंधित मॉडल व सीनियर विंग ने अपने वर्किंग मॉंडलों से अपनी प्रतिभा दिखाई। बालासोर ट्रेन हादसे से प्रेरित मॉंडल, ऑटोमेटिक प्रीवेन्सन ऑफ ंट्रेन एक्सीडेन्ट, वाईफाई टॉंकिग रोबोट, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, स्मार्ट ग्लासेंस फॉंर ब्लाइन्ड, स्मार्ट जैब्रा क्रॉंसिग आदि मॉडल आकर्षण के केेन्द्र रहे।
Previous Post Next Post