◼️परीक्षा 7 से 15 अक्टूबर तक ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों मोड में होगी



सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- आकाश बायजूस ने अपनी सबसे बड़ी परीक्षा आकाश नेशनल टैलेंट हट एग्जाम के 14 वें संस्करण को लांच कर दिया है। परीक्षा 7 से 15 अक्टूबर तक ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों मोड में होगी। परीक्षा में कक्षा 7 से कक्षा 12 तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप और कैश अवार्ड के अलावा विभिन्न कक्षाओं के 100 बच्चों को नेशनल साइंस मिशन की 5 दिवसीय यात्रा करने का अवसर भी मिलेगा जिसका सारा खर्च आकाश की ओर से वहन किया जाएगा। 

आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ बी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम की 2010 में शुरुआत के बाद से देश भर के योग्य छात्र-छात्राओं तक कोचिंग अवसरों का विस्तार करने का प्रयास किया गया है। ऑनलाइन परीक्षा 7 से 15 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से रात 09 बजे के बीच आयोजित की जाएगी जबकि ऑफलाइन परीक्षा 8 और 15 अक्टूबर को दो पालियों में सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे व शाम 4 बजे से बजे तक आकाश के सभी 320़ केंद्रों पर होगी। छात्र-छात्राएं अपने लिए सुविधाजनक एक घंटे का स्लॉट चुन सकते हैं। 

नामांकन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि ऑनलाइन परीक्षा शुरू होने से तीन दिन पहले व ऑफ़लाइन परीक्षा शुरू होने से सात दिन पहले है। परीक्षा शुल्क ऑफलाइन मोड के लिए 100 रुपये और ऑनलाइन मोड के लिए निशुल्क है। परीक्षा परिणाम कक्षा 10 के छात्रों के लिए 27 अक्टूबर, कक्षा 8 व 9 के लिए 3 नवंबर, कक्षा 11 व 12 के लिए 8 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। परिणाम संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
Previous Post Next Post