सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

ग़ाज़ियाबाद :- एक्टिव ग्रीन संस्थान द्वारा सेवा भारती विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल नंदग्राम में बच्चों को श्रीमद् भागवत गीता बाटी गई।जिसमे ज्योतिषाचार्य विजय दुबे ने बच्चो को गीता के विषय मे बहुत ज्ञान वर्धक जानकारी दी,व बताया की गीता किस प्रकार आपके जीवन के प्रत्येक प्रश्नों का उत्तर देती हे। 

अनिल खत्री ने बच्चो को मातृ पितृ सेवा व देश सेवा के विषय मे जागरूक, किया,निधि विश्वकर्मा ने बच्चों को समझाया की गीता सिर्फ पड़ने के लिए नहीं अपितु जीवन मे उतारने के लिए है,व उन्हे रोज इसका अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया,डॉक्टर रोहित देव ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के विषय मे महत्वपूर्ण जानकारी दी,सभी बालको व अतिथिगण ने सामूहिक रुप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। 

इस अवसर पर,विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा भसीन,विजय दुबे, अनिल खत्री,राजीव गर्ग,निधि विश्वकर्मा,ज्योति बंसल,सुधीर कुमार,अरुण गुप्ता,जुगनू गौतम,आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post