रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा विभाग पत्रावलियों से जरूरी कागजात किसी भी ठेकेदार/संस्था को देने का मामला कई बार अलग अलग अखबारों में प्रकाशित होता है जिसको लेकर महापौर सुनीता दयाल ने अपने सख्त तेवर दिखाते हुए नगर आयुक्त को निर्देशित किया है कि इस प्रकार की खबर अखबार में प्रकाशित होती है ये वह मामले है जिनकी जानकारी पत्रकारो को मिल जाती है लेकिन कुछ जानकारी प्राप्त नही भी होती होगी और कोई भी कर्मचारी किसी को भी नगर निगम की पत्रावली से पत्र निकल कर दे देता है,यही कारण है कोई भी ठेकेदार/संस्था नगर निगम के विरुद्ध न्यायालय में चली जाती है, जितने भी ऐसे खास दस्तावेज किसी दुतिय पक्ष को किसी कर्मचारी/अधिकारी द्वारा दिये गए है उनकी जांच कराकर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करें जिससे नगर निगम की छवि धूमिल न हो सके।