रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- श्रावण माह में शिवरात्रि के महापर्व पर शहर में विभिन्न शिवालयों पर जलाभिषेक किया जाएगा। कांवड़ यात्रा में शहर में भगवान शिव के भक्त विभिन्न क्षेत्रों में कावड़ियों की सेवा के लिए कांवड़ शिविर का आयोजन करते है। जिसमे महापौर सुनीता दयाल कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए स्वम क्षेत्र में रोज़ाना निकल रही है और रोजाना अलग अलग कांवड़ शिविरों में व्यवस्था की उचित व्यवस्था का रही है। महापौर के आदेश पर इस बार पूर्व के मुताबिक ज्यादा पानी के टैंक,मोबाइल टॉयलेट,प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई हेतु सभी शिविरों पर कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इस बार अत्यधिक वर्षा हेने के बाद भी नगर निगम के समस्त परिवार ने क्षेत्र में निकालकर जो व्यवस्था कराई है उसके लिए सभी कांवड़ शिविर करने वाली समितियों ने महापौर, अधिकारियों, एवं पार्षदो का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
साथ ही अखिल भारतीय जनकल्याण ट्रस्ट आराधना बॉर्डर, साहिबाबाद कांवड़ सेवा संघ श्याम पार्क एक्सटेंशन, एवं श्री कृपालु बालाजी सेवा संस्था इंद्र कॉलोनी द्वारा आयोजित कांवड़ शिविरों का उद्घाटन महापौर सुनीता दयाल द्वारा कराया गया। इस दौरान पार्षद कालीचरण पहलवान, पार्षद कविता भाटी,पार्षद रवि भाटी,प्रवीण भाटी,रोबिन भड़ाना,कपिल चौधरी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।