रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :-  संजीव कुमार गुप्ता एवं राजीव गुप्ता के परिवार द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन परमपूज्य श्रद्धेय श्री दयालु जी महाराज के द्वारा कथा के अंतर्गत भगवान श्री कृष्ण के सौलह हजार एक सौ आठ विवाह का प्रसंग एवं श्री कृष्ण के बाल सखा सुदामा के चरित्र की कथा भी श्रद्धालुओं को सुनाई गई तथा दत्तात्रेय की चौबीस गुरुओं की कथा तथा परीक्षित मोक्ष की कथा भी पूज्य महाराज जी के द्वारा सुनाई गई।

मंगलवार को भागवत कथा के अंतिम दिवस में सर्वप्रथम आचार्य राजेश पांडे जी के द्वारा प्रधान पीठ गणेश आदि भगवान का पूजन अर्चन वंदन कराये जाने के पश्चात श्री यज्ञ नारायण भगवान को मंत्रोचार सहित गुप्ता परिवार की ओर से संपूर्ण आहुति प्रदान की गई तथा भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष आदिकर्ता दास जी, नवनीत प्रियदास, महापौर सुनीता दयाल, विधायक सुनील शर्मा, पार्षद राजीव शर्मा, प्रवीन चौधरी, राजकुमार, सिहानी गेट थानाध्यक्ष अनिल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सलामत मिंया, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी, पूर्व सपा अध्यक्ष राहुल चौधरी, उधोग व्यापार मण्डल से सुभाष छाबड़ा, राजू छाबड़ा, सुनील चाचा, बलदेव राज शर्मा, विरेंद्र सारस्वत, सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post