रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- संजीव कुमार गुप्ता एवं राजीव गुप्ता के परिवार की ओर से हिंदी भवन में चल रही सात दिवसीय श्री मदभागवत कथा के तीसरे दिन प्रातः कालीन वेला में वैदिक विधि विधान से गणेशादि प्रधान पीठ का पूजन संपन्न कराया गया तदोपरांत दिव्य भगवान श्री यज्ञ नारायण भगवान का पूजन, वेदन, एवं हवन आहुति प्रदान की गई। 

आचार्य श्री राजेश पांडेय जी के द्वारा यज्ञादि अनुष्ठान को पूर्ण कराने के पश्चात दोपहर तीन बजे से परमपूज्य श्रद्धेय डॉक्टर दयालु जी महाराज जी द्वारा कथा के तीसरे दिन विदुर चरित्र व ध्रुव चरित्र की कथा को सुनाते हुए पूज्य गुरु जी ने दोनों महापुरुषों का जीवन चरित्र भक्तजनों को सुनाया।

इस ‌पवित्र भागवत् कथा के शुभ अवसर पर माननीय राज्य सभा सासंद अनिल अग्रवाल, शहर विधायक अतुल गर्ग, एम एल सी विधायक दिनेश गोयल, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा,सासंद जनरल वी के सिहं की धर्मपत्नी श्रीमती भारती सिहं, पूर्व राज्य मंत्री अशोक गोयल, एवं बलदेव राज शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पृथ्वी सिहं कसाना, पूर्व महानगर अध्यक्ष अशोक मौगा, दैनिक युग करवट के प्रधान संपादक सलामत मिंया, दैनिक एकता ज्योति के प्रधान संपादक राजकुमार राणा।

विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेदी वाले, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश साधना, महामंत्री पप्पू पहलवान, सरस्वती शिशु मंदिर की प्रधानाचार्य रेखा शर्मा, भानु शिशोदिया, वी के अग्रवाल, आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post