रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- ट्रांस हिंडन क्षेत्रों में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की संभावना बनी हुई है जहां गाजियाबाद नगर निगम लगातार व्यवस्थाओं संभालने में लगा हुआ है, सिटी फॉरेस्ट से लगे हुए क्षेत्रों में, करेड़ा,पसोंडा, बनेड़ा, आदि डूब क्षेत्र में जलस्तर बढ़ता जा रहा है जिसके लिए करेड़ा तथा सिटी फॉरेस्ट का जनप्रतिनिधि गण तथा अधिकारी का दौरा कर रहे हैं।

नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा सिटी फॉरेस्ट तथा करेड़ा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया जहां प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है गाजियाबाद नगर निगम सहयोग में है जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिसको देखते हुए कैंप की व्यवस्था भी की गई है बाढ़ से ग्रसित परिवार गण शरण ले रहे हैं जिनके खानपान की व्यवस्था नहाने धोने सोने बैठने की उचित व्यवस्था भी कराई गई है गाजियाबाद नगर निगम के सभी संसाधन शौचालय पीने के पानी के टैंकर नहाने की व्यवस्था,जनरेटर इत्यादि व्यवस्था भी की गई है।

करहेड़ा स्थित कंपोजिट विद्यालय में बाढ़ से पीड़ित व्यक्तियों के लिए कैंप लगाया गया है नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा निरीक्षण के दौरान  व्यवस्था में बने रहने के निर्देश दिए सभी विभागीय अधिकारी मौके पर व्यवस्था संभालने में लगे हुए हैं बाढ़ से पीड़ित लोगों की सहायता भी कर रहे हैं, महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा  कैंप का निरीक्षण किया गया वहां के निवासियों को सांत्वना भी दी शीघ्र ही व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा इस तरह आश्वासन भी दिया गयाl

24 घंटे निगम आपकी सेवा में तत्पर है नगर आयुक्त ने बाढ़ पीड़ित से की वार्ता

नगर आयुक्त ने बाढ़ पीड़ितों के लिए लगे कैंप में पीड़ितों से वार्ता की आपदा के समय गाजियाबाद नगर निगम उनके साथ है ऐसा कहकर उनको हौसला बधायां कैंप में आश्रित लोगों ने नगर आयुक्त तथा टीम का धन्यवाद जताया, मौके पर एसडीएम विनय सिंह, सीडीओ तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण रहेl
Previous Post Next Post