रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- लोनी नगर पालिका की तिलकराम कालोनी सिथ्त श्याम वाटिका में आजाद युवा समिति द्वारा वीर क्रांतिकारी महापुरुष चंद्रशेखर आजाद की जयंती का कार्यक्रम बेहद ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में लोनी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा का फूल माला व पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने वीर शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए माल्यार्पण किया तथा वीर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी को नमन किया।
इस अवसर पर मनोज धामा ने उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि वीर महापुरुष जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान हमारे देश की आजादी के लिए दिया है। आज उन्हीं में से एक वीर महापुरुष की जयंती है जो कि पूरे देश भर में जोरदार तरीके से मनाई जा रही है हमारा लोनी भी उन क्रांतिकारियों को आज याद कर रहा है लोनी के युवा बुजुर्ग साथियों में बहुत ही जोश है कि आज इतनी पुण्य आत्मा का जन्मदिन है जिन्होंने बेहद कम उम्र में हमारे देश में चल रही उस समय की स्थिति को समझा तथा अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजाद कराने के लिए निरंतर अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेते रहे लेकिन अंत में उस महान क्रांतिकारी को अपना सर्वोच्च बलिदान देश की राह में देना पड़ा आज का भारत उन क्रांतिकारियों को महापुरुषों को याद कर रहा है सैल्यूट कर रहा है जगह -जगह पर देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं हम सभी भारतवासियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि जिस प्रकार से महापुरुषों ने हमारे देश के लिए बलिदान दिया है हमें आजादी दिलाई है उसी प्रकार से हम लोगों को भी देश हित में अपना योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद के कई प्रसंग लोगों के बीच रखें तथा पूरी जनसभा चंद्र शेखर "आजाद अमर रहे अमर रहे" के नारों से गूंज उठा।
कार्यकर्म मे मंच का संचालन पूर्व सभासद सतपाल पंडित जी ने किया। आयोजकों दूारा बाहर से भी आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। आजाद युवा समिति के लिए मनोज धामा ने कहा कि यह युवा समिति हमारे बीच युवा साथियों को लेकर बहुत ही सुंदर ढंग से महापुरुषों के सम्मान में पिछले कई वर्षों से निरंतर कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है तथा सामाजिक कार्य में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है मैं अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि समिति के सभी साथी इसी तरह से आगे बढ़ते रहें और तरक्की करें अपना तथा क्षेत्र का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर पूर्व सभासद सतपाल शर्मा ,कुलवंत उर्फ गोल्डी ,सभासद नौशाद सैफी, पंकज जमदग्नि, सभासद रोहित भारद्वाज, राजेश ,शोभित भारद्वाज, पंकज शर्मा, अनिल शर्मा ,बाजपेई, सचिन धामा ,करण यादव ,शिवकुमार तिवारी ,अनन्त शर्मा , लोमेश भारद्वाज, सोनू, मनोज भारदूाज, सुनील जोशी, ब्रहमपाल, विरेन्द्र, जयभगवान, कालू धामा, रौशन राय सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं ,पुरूष व युवा साथी उपस्थित रहे।