रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को गाजियाबाद के पटेल नगर शिव मंदिर में सर्वप्रथम गुरुमूर्ति एवं भगवान दत्तात्रेय का पूजन के साथ गुरु पूर्णिमा की मंत्रोच्चारण के साथ शुरू की गई। गुरुरुर्विष्णुः गुरुदेवी महेश्वरः। गुरु: साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः आप सभी भक्तों को गुरु पूर्णिमा की बधाई एवं सर्वप्रथम सर्वोपरि श्री गुरु महाराज श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज पीठाचीश्वर श्री दूधेश्वर नाथ मठ, अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा को कोटि कोटि प्रणाम एवं सबेरे उनका दुधेश्वरनाथ मंदिर जाकर पूजन आरती किया एवं फुल माला पटका पहनाकर आशीर्वाद लिया।
परम पिता परमात्मा को जिसने मुझे ऐसे दिव्य गुरु से मिलाया जिसका वर्णन शब्दों में करना मुश्किल है जो स्वयं ईश्वरीय प्रतिरूप है जिसके जन्म का उद्देश्य ही मानव कल्याण है जिसके द्वारा हजारों-लाखों लोगों को जीवन को सही दिशा दिखाई गई। ऐसे मेरे परम दिव्य गुरु महराज श्री महंत नारायण गिरि जी महराज को कोटि कोटि नमन
हम मानव बहुत ही भाग्यशाली है, इस अवसर पर शिव मंदिर के महंत विजय गिरी जी महाराज ने गुरु पूर्णिमा की महिमा को बताते हुए जिसको इस जीवन के सार्थक रहस्य को समझने के लिए पृथ्वी पर भेजा गया है। उसके पास बुद्धि है, विवेक है, अच्छी सोच है और साथ ही कुछ कर गुजरने की क्षमता है।
ईश्वर ने हर एक चीज उसको दिया है, जिससे उसका जोसुचारु रूप से चल सके। और वो अपने इस जीवन के उद्देश्य को पूरा कर सके । लेकिन सबसे महत्वपूर्ण उसने जो दिया है वह है गुरू जो किसी भी क्षेत्र में आपका हो सकता है। गुरू आपकी आत्मा है. आपकी शक्ति है, आपको ऊर्जा है। गुरू माध्यम है आपको अपने आप से मिलाने का।
गुरू हो वो पुल है जो आपको नकारात्मक ऊर्जा से सकारात्मक ऊर्जा की और ले जाता है। हम पर अपने गुरु का आशीर्वाद चिरकाल तक बना रहे अर्जुन जी. साध्वी पूजा गिरि, अजय चोपड़ा , हिमाशु पाराशर, ममता जी,अभिषेक,रवि,वीरू, किशन कुमार,वीरेंद्र कुमार,मुकेश जाट,और सभी भक्तो ने मिलकर गुरु पर्व धूम धाम से मनाया।