◼️स्टरलाईजेशन और वैक्सीनेशन के बाद छोड़ेगी वापस
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- गुलमोहर एन्क्लेव में बुधवार को नगर निगम की टीम ने आवारा कुत्तों को पकड़ा। पिछले कुछ समय से सोसायटी में आवारा कुत्तों के आतंक से स्थानीय निवासी काफी परेशान थे। आवारा कुत्तों से हो रही परेशानी के चलते सोसायटी के एसपी 2 टावर निवासी गौरव बंसल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस समस्या की शिकायत की थी।
शिकायत पर कार्यवाही करते हुए नगर निगम की टीम ने आरडब्लूए के सहयोग से कुछ आवारा कुत्तों को पकड़ा। टीम के सदस्यों ने बताया कि इन कुत्तों को स्टरलाईजेशन और रैबीज की वैक्सीन लगाने के बाद वापस सोसायटी में ही छोड़ दिया जाएगा। इन कुत्तों के पकड़े जाने के बाद सोसायटी के लोगों ने राहत की सांस ली है।