रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- गुलमोहर एन्क्लेव परिसर के अंदर स्थित श्री बालाजी धाम मन्दिर में माता पार्वती, भगवान कार्तिकेय और भैरों बाबा की मूर्तियों की स्थापना करवाई जाएगी। यह जानकारी श्री शिव बालाजी न्यास ट्रस्ट के संस्थापक मनवीर चौधरी ने दी है। उन्होंने बताया है कि 24 जुलाई दिन सोमवार को सुबह 9 बजे माता पार्वती व भगवान कार्तिकेय की मूर्तियों की पुनः स्थापना और भगवान भैरों बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई जाएगी। इस अवसर पर सभी गुलमोहर वासियों से मौजूद रहने के लिए मनवीर चौधरी ने अपील भी की है।