◼️पावन पुरुषोत्तम मास में किया जा रहा है भगवान कथा का आयोजन: उपेंद्र गोयल



रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- समाजसेवी उपेंद्र गोयल व जितेंद्र गोयल के परिवार द्वारा गाजियाबाद इंद्रापुर स्थित ग्रैंड प्याजा में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के द्वितीय दिवस की कथा में मथुरा से पधारे पंडित मनीषशंकर महाराज ने व्यास पीठ से परीक्षित जन्म, शुकदेव जी का वर्णन , विदुर मैत्रय संवाद, भगवान कपिल द्वारा माता देवहूति को दिव्य ज्ञान , ध्रुव चरित्र की कथा वर्णन में ध्रुव द्वारा छोटी सी आयु में तपस्या करके किस प्रकार भगवान को प्राप्त किया।

किस प्रकार भगवान अपने भक्तो पर कृपा करने के अपनी प्रतिज्ञा नियम भी तोड़ देते है। श्री कृष्ण ने गंगा पुत्र भीष्म के लिए प्रतिज्ञा तोड़ी। पांडवों के जीवन में होने वाली भगवान श्री कृष्ण की कृपा को बड़े ही सुन्दर वर्णन से सुनाया। 
कपिल चतुर्वेदी,व.पी शर्मा जी ,धर्मेंद्र सरवास्त ,आनंद चतुर्वेदी,यश चतुर्वेदी,पंडित गोपाल चतुर्वेदी,अभय चतुर्वेदी,जगदीश शर्मा।
Previous Post Next Post