रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एनक्लेव में कार्यरत स्टाफ डाक कांवड़ लेने हरिद्वार रवाना हुआ है। गुरुवार को शिव भक्त अनुज कुमार के नेतृत्व में नितिन, विजय, धर्मेन्द्र, पप्पू, शंकर, राहुल, टीटू, सत्यम, रजत, अनिल, शंकर-2 आदि डाक कांवड़ लेने रवाना हुए हैं। डाक कांवड़ लेने रवाना हुए शिव भक्तों ने बताया कि आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी से प्रेरणा लेकर वह डाक कांवड़ लेने जा रहे हैं।
वहीं मनवीर चौधरी ने सभी शिव भक्तों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि शिव श्रावण मास में कांवड़ लाकर भगवान शिव का अभिषेक करने का विशेष महत्व है। मनवीर चौधरी ने बताया कि इस बार शिव भक्तों के लिए अति प्रसन्नता की बात है क्योंकि श्रावण मास इस बार 59 दिनों का है जिसमें शिव भक्त अपने आराध्य देव की भक्ति कर सकेंगे। इस मौके पर पूरा गुलमोहर एनक्लेव हर हर महादेव और बम बम भोले के उद्घोषों से गूंज उठा।