रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ प्रातः भ्रमण के दौरान विजयनगर ज़ोन पहुंचे, सफाई व्यवस्था का विशेष रूप से जायजा लिया, वार्ड संख्या 14, 55, 51, 3 13 व अन्य का निरीक्षण किया गया मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी रही, जिनको नगर आयुक्त महोदय द्वारा विजय नगर जोन के अंतर्गत अभियान के रूप में सफाई कराने के निर्देश दिए, क्षेत्रीय पार्षद गण भी मौके पर उपस्थित रहे।
विजय नगर जोन कार्यालय में नगर आयुक्त ने खराब पड़े हुए वाहनों को लेकर संबंधित अधिकारी को कड़े निर्देश दिए साथ ही 1 सप्ताह में विजय नगर जोन के समस्त डोर टू डोर व अन्य वाहनों की मरम्मत कराने हेतु आदेश दिए वार्ड संख्या 14 के पार्षद ओमप्रकाश व अन्य क्षेत्र के निवासियों के साथ नगर आयुक्त ने सीधी बात करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को जाना मौके पर टीम को बुलाकर उसका समाधान भी कराया।
गाजियाबाद नगर निगम शहर की घटना निस्तारण की कार्यवाही में जुटा हुआ है समस्त एसएफआई भी अपने-अपने क्षेत्रों से कचरे का समाधान करा रहे हैं महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉक्टर नितिन गौड़, शहर का निरीक्षण भी कर रहे हैं तथा सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत हैं।