रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- हिंदी भवन में संजीव कुमार गुप्ता एवं राजीव गुप्ता के परिवार द्वारा संपन्न कराई जा रही सात दिवसीय श्री मदभागवत कथा के प्रथम दिन कलश यात्रा के उपरांत परम पूज्य श्रद्धेय डॉक्टर दयालु जी महाराज के द्वारा श्रद्धालुओं को भागवत कथा को सुनने का महत्व बताया गया। 

भागवत कथा के दूसरे दिन प्रातः कालीन वेला में वैदिक विधि विधान के द्वारा गणेशादि प्रधान पीठ का पूजन संपन्न कराया गया तदोपरांत दिव्य भगवान, श्री यज्ञ नारायण भगवान का पूजन, वेदन एवं हवन आहुति प्रदान की गई तथा आचार्य श्री राजेश पाण्डेय जी के द्वारा यज्ञ आदि अनुष्ठान को पूर्ण कराते हुए समस्त गुप्ता परिवार के द्वारा यज्ञ आहुति प्रदान की गई जिसमें वृंदावन से पधारे आचार्यों के द्वारा मंत्रोच्चार किया गया।

भागवत कथा के क्रम में दूसरे दिन दोपहर तीन बजे से महाराज जी के द्वारा भक्तों को परिक्षित जन्म की कथा सुनायीं जायेगी, इस अनुष्ठान में संजीव कुमार गुप्ता, रश्मि गुप्ता, राजीव गुप्ता, सीमा गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, सुरभि गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, तुषार गुप्ता, तनुज गुप्ता, तस्विक गुप्ता, टियारा गुप्ता तथा परिवार के अनेकों लोग सम्मिलित रहे।
Previous Post Next Post