रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- नगर निगम वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चला रहा है जिस के क्रम में इंदिरापुरम में भी NGO के साथ मिलकर मियावाकी पद्धति से 5000 पौधे लगाए, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री अमृत अभिजात द्वारा भी पौधा लगाकर उपस्थित जनों को शुभकामनाएं दी, अधिक से अधिक पौधारोपण करने तथा पर्यावरण को बचाने हेतु हेतु शपथ भी दिलाई। गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत पौधा लगाने का एक सकारात्मक माहौल बना हुआ है जिसमें क्षेत्रीय जनता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है, सभी पार्षद गणों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है।

नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा प्रातः भ्रमण के दौरान वार्ड संख्या 91, एम ब्लॉक कवि नगर मे पौधारोपण का शुभारंभ किया जिसमें क्षेत्रीय पार्षद शिवम शर्मा तथा रोटरी क्लब की सदस्य उपस्थित रहे। बढ़-चढ़कर पौधारोपण अभियान में हिस्सा लिया नगर आयुक्त द्वारा सभी को शहर में अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए मोटिवेट किया।

डॉ अनुज उद्यान प्रभारी द्वारा बताया गया कि महापौर सुनीता दयाल, नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देश अनुसार गाजियाबाद नगर निगम को शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य पूर्ति हेतु कार्यवाही चल रही है, गाजियाबाद नगर निगम को 111000 पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ जिसके सापेक्ष लक्ष्य की पूर्ति करते हुए उससे अत्यधिक पौधे शहर में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लगाए गए, जिसमें कई संस्थाओं का सहयोग निगम को प्राप्त हुआ है।

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर हित में लगातार योजनाबद्ध कार्यवाही चल रही है जिस के क्रम में पौधारोपण अभियान जन सहयोग से वृहद स्तर पर शहर में जारी है शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने का प्रयास गाजियाबाद नगर निगम कर रहा है जोकि सराहनीय है।
Previous Post Next Post