◼️कैंसर का उपचार भी करेगा अस्पताल: डॉक्टर अर्चना शर्मा

◼️स्थापना दिवस पर कैंसर की 
निशुल्क होगी ओपीडी की सुविधा, जांच में मिलेगी विशेष छूट



रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- गणेश अस्पताल 11 अगस्त को 27वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। जानकारी देते हुए गणेश अस्पताल की चेयरमैन डॉक्टर अर्चना शर्मा ने बताया कि आज गाजियाबाद में भी कैंसर के मरीजों की काफी संख्या में बढ़ोत्तरी हो चुकी है। आधुनिकता भरे जीवन में इस समस्या का असर अब युवा वर्ग पर भी पड़ रहा है। मोबाइल और रेडिशन की समस्या कैंसर जैसी बीमारी उत्पन्न हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए गणेश अस्पताल स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देते हुए कैंसर की ओपीडी भी स्थापना दिवस के अवसर में शुरू कर रहे है। 

उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस को खास बनाने के लिए हमने ओपीडी की नि:शुल्क होगी वहीं कैंसर की जांचों में भी विशेष छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि वैसे तो हम समय-समय पर कैंप आदि का आयोजन करते रहते है। उन्होंने बताया कि गणेश अस्पताल की स्थापना सन 1996 में हुई थी। उन्होंने बताया कि मरीजों को बेहतर सुविधा देने का हमारा प्रयास रहता है। इस मौके पर डा. मोनिशा गुप्ता, जीएम एचआर विराज कुमार सिंह, प्रशासक संजय केसरवानी भी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post