◼️सीएसएचपी मैमोरियल पब्लिक स्कूल में हुए समारोह में जीपी गुप्ता को जन्मदिन की बधाई देने के लिए पहुंचे हजारों लोग
◼️स्कूल के डायरेक्टर मुकेश तायल ने सभी का स्वागत किया
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- सीएसएचपी मैमोरियल पब्लिक स्कूल के संस्थापक प्रमुख शिक्षाविद समाजसेवी व इंडीपेंडेंस स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जीपी गुप्ता का 84 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सीएसएचपी मैमोरियल पब्लिक स्कूल मेरठ रोड में हुए उनके जन्मदिन समारोह में बडी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक पत्रकार स्कूल मालिक प्रधानाचार्य शिक्षक आदि पहुंचे और जीपी गुप्ता को जन्मदिन की बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना भगवान से की गई।
सीएसएचपी मैमोरियल पब्लिक स्कूल मेरठ रोड में इस अवसर पर सुंदर कांड के पाठ का आयोजन भी किया गया। पाठ के बाद केक काटकरए माला पहनाकरए बुके व उपहार देकर जीपी गुप्ता को जन्मदिन की बधाई दी गई। स्कूल के डायरेक्टर व जीपी गुप्ता के पुत्र मुकेश तायल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सुंदरकांड के भोजन प्रसाद हुआ जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।