रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- 12वां यूपी उत्तराखंड आईएससीसीएम स्टेट चैप्टर क्रिटिकॉन 2023 सम्मेलन का आयोजन 25, 26, 27 अगस्त 2023 को दिल्ली एनसीआर स्थित गाजियाबाद एवं नोएडा में किया जा रहा है। जिसकी थीम क्रिटिकल केयर कौशल को बढ़ाना रहेगी। जिसकी जानकारी आईएससीसीएम गाजियाबाद ब्रांच द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान दी गई।

सम्मेलन के आयोजन की जानकारी देते हुए आयोजन अध्यक्ष डॉ आशीष अग्रवाल ने बताया आईएससीसीएम स्टेट चैप्टर के 12वें संयुक्त वार्षिक सम्मेलन क्रिटिकॉन 2023 में 1000 से अधिक डॉक्टर प्रतिनिधियों की अपेक्षित भागीदारी के साथ यह उत्तर- भारत में क्रिटिकल केयर मेडिसिन पर सबसे बड़े और सबसे अधिक मांग वाले सम्मेलनों में से एक बन गया है। उन्होंने बताया इसका पहला दिन 25 दिसंबर कार्यशालाओं को समर्पित है। जिनका आयोजन गाजियाबाद के राजनगर स्थित आईएमए भवन, कौशांबी स्थित यशोदा हॉस्पिटल,नेहरू नगर यशोदा अस्पताल, संतोष हॉस्पिटल एवं नोएडा स्थित जेपी अस्पताल में विभिन्न विभिन्न टॉपिको पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। 26 और 27 दिसंबर को गाजियाबाद के कौशांबी स्थित होटल रेडिशन ब्लू में कार्यशाला का आयोजन किया गया है जो सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक चलेगी। 

डॉ आशीष अग्रवाल ने बताया 26 दिसंबर को ही शाम 6:00 मुख्य अतिथि एसपीएस बघेल केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा। डॉ विमल भारद्वाज प्रदेश सचिव ने बताया सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं के साथ-साथ अभ्यास करने वाले इंटेंसिविस्टों के ज्ञान को बढ़ाना और कौशल में सुधार करना है। क्रिटिकॉन 2023 के दौरान नियोजित विषय और सत्र विभिन्न बीमारियों और स्थितियों के प्रबंधन के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करेंगे।

सम्मेलन में वैज्ञानिक कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं :-

इंटेंसिविस्टों के कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के लिए दस कार्यशालाएँ और संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा आयोजित की गईं।

सत्र जो अधिक संवादात्मक और नैदानिक मामले उन्मुख हैं। जिसके अंतर्गत बहु – अनुशासनात्मक बोर्ड चर्चाएँ एवं क्लिनिको-पैथोलॉजिकल केस चर्चा।

एकपुरस्कार एवं वाद विवाद सत्र
सत्रों के बीच में प्रश्नोत्तरी / प्रतियोगिता। उन्होंने बताया उदघाटन समारोह में एस पी एस बघेल केंद्रीय स्वास्थ राज्य मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में सभा को सम्बोधित करेंगे। इस अवसर पर वैज्ञानिक पत्र आधारित स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ विमल भारद्वाज उत्तर प्रदेश सचिव, डॉ दीपक अग्रवाल संरक्षक, डॉ आशीष अग्रवाल आयोजन अध्यक्ष, डॉ वी बी जिंदल आयोजन सचिव, डॉ अतुल जिंदल कोषाध्यक्ष, डॉ मनोज गोयल मौजूद रहे।
Previous Post Next Post