रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ शहर की व्यवस्थाओं में लगातार योजना अनुसार कार्य कर रहे हैं जिसके चलते लगातार विभाग की आंतरिक गतिविधियों पर भी नजर बनाए हुए हैं कई पार्षदों की शिकायतों के क्रम में वाहनों की मरम्मत को लेकर नगर आयुक्त द्वारा विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं साथ ही संबंधित कंपनियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए भी आदेशित किया गया है।

क्षेत्रीय पार्षदों की नगर आयुक्त के साथ हुई बैठक में वाहनों की मरम्मत एवं रखरखाव को लेकर विषय पर चर्चा हुई जिसमें स्वास्थ्य विभाग के ई रिक्शा, कूड़ा उठाने वाले वाहन, मशीनें, जलकल विभाग के वाहन तथा उद्यान विभाग के वाहन तथा प्रकाश विभाग के वाहनों की मरम्मत एवं रखरखाव का विशेष ध्यान देने के लिए कड़े निर्देश  अधिकारियों को जारी किए गए हैं, नगर आयुक्त द्वारा संबंधित कंपनियों को फर्मों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं एक सप्ताह में सभी वाहनों एवं उपकरणों की मरम्मत कराने के लिए आदेशित किया गया है।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश द्वारा संबंधित कंपनियों को नोटिस जारी किए हैं साथ ही नगर आयुक्त साहब के निर्देशानुसार 1 सप्ताह में कार्यवाही पूर्ण करने के लिए भी कहा है इसी प्रकार अन्य विभागों से संबंधित अधिकारियों ने भी वाहनों की मरम्मत व उपकरणों की मरम्मत को लेकर कार्यवाही की है शहर हित में लगातार कार्य व्यवस्था से चलते रहे इसका विशेष ध्यान नगर आयुक्त रख रहे हैं जिसके लिए लगातार कार्यवाही भी देखने में आ रही है जो की सराहनीय है।

शहर की सफाई व्यवस्था, पार्कों की सफाई व्यवस्था, लाइटों की मरम्मत तथा जलापूर्ति व्यवस्था को सरल बनाए रखने के लिए  महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा समय-समय पर जोनल कार्यालय का भी जायजा लिया जाता है जोनल कार्यालय में किसी प्रकार के खराब वहां ना खड़े हो इसकी जिम्मेदारी जोनल प्रभारी को दी गई है  शहर में बेहतर कार्य हो इसका विशेष ध्यान रखने के लिए बार बार विभागीय अधिकारियों को कड़ी कार्यवाही के निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग निगम को प्राप्त हो रहा है।
Previous Post Next Post