सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उद्घाटन किए गए पुस्तकालय महोत्सव में भाग लिया। संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित उत्सव पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने और पुस्तकालयों के विकास व डिजिटलीकरण के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा। समारोह में शामिल होकर डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन बेहद प्रसन्न है, इस समारोह में छात्रों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

डीपीएस राज नगर एक्सटेंशन की प्रिंसिपल पल्लवी उपाध्याय ने बताया कि इस समारोह में शामिल होकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। पुस्तकालयों की एक व्यापक निर्देशिका का शुभारंभ और तीन प्रमुख पुस्तकालयों के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ। जिसमें पटना में खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी, यूपी के रामपुर में रामपुर रज़ा लाइब्रेरी और मौलाना अबुल कलाम आज़ाद लाइब्रेरी है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए कहानी, कविता, बुकमार्क बनाना और सुलेख जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
Previous Post Next Post