सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- राईट गंज में आयोजित श्रीमद भागवत कथा महाज्ञान यज्ञ सप्ताह  में मंगलवार को भगवान कृष्ण का जन्म हुआ। भगवान के जन्म लेते ही कथा पंडाल में मौजूद भक्त भाव-विभोर हो गए।  कथा व्यास पंडित विष्णु दत्त सरस ने नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, बधाई हो बधाई हो आदि भजन प्रस्तुत किए जिन पर भक्त देर तक झूमते रहे।  कथा व्यास पंडित विष्णु दत्त सरस ने कहा कि जब भी धरती पर पापख् अधर्म, अत्याचार व अनाचार बढ जाता है तो भगवान अपने भक्तों की रक्षा के लिए अवतार लेते हैं। 

कंस के अत्याचार व अनाचार से जब चारों ओर त्राहि-त्राहि मच गई, तब भगवान श्रीकृष्ण ने देवकी के आठवें पुत्र के रूप में जन्म लेकर कंस का संहार कर धर्म की रक्षा की। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर सभी को भाव-विभोर कर दिया और कहा कि भगवान की बाल लीलाएं आनंदित करती हैं। उनकी हर लीला के पीछे कोई ना कोई संदेश छिपा हुआ है।  रामनिवास गर्ग, अजय, अंजू, मुख्य यजमान राधिका, अक्षय, प्रभात, कीर्ति, राघव, अद्वित, अमायरा प्राकृत आदि ने कथा व्यास का स्वागत किया।
Previous Post Next Post