◼️इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज ने जी 20 युवा देवो भव कार्यक्रम का आयोजन किया



रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद/साहिबाबाद :- भारत द्वारा जी 20 की अध्यक्षता में कई आयोजन पूरे भारतवर्ष में किए जा रहे हैं। जिसमें आकाशवाणी भी बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। आकाशवाणी द्वारा "युवा शक्ति देवो भवः" के मूल मंत्र को संजोते हुए इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के अटल सभागार में यूथ कॉन्क्लेव और लोक संगीत का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध पडंवानी लोक गायिका पद्मश्री डॉ. उषा बारले की लाइव प्रस्तुति रही। भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की एक अनमोल झलक छत्तीसगढ़ का पंडवानी लोक नृत्य की बेहतर प्रस्तुति ने ऑडिटोरियम में उपस्थित सभी श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। महाभारत के प्रसंग की भावपूर्ण अभिव्यक्ति और कदम से कदम मिलाते कलाकारों की भाव रचना में लीन प्रस्तुति ने मन मोह लिया। 

कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। जिसमें इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के वाईस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, कॉलेज के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार,नोडल ऑफिसर प्रोफेसर डॉ.मीनाक्षी शर्मा,आकाशवाणी दिल्ली के हेड ऑफ प्रोग्राम मनोहर सिंह रावत और प्रमोद कुमार जी 20 कोऑर्डिनेटर आकाशवाणी द्वारा किया गया।

इसके बाद वाईस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल द्वारा स्वागत संबोधन किया गया। जी 20 के विषयो पर  कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा डिक्लेमेशन दिया गया। जहां उन्होंने भारत, भारत की सांस्कृतिक  विरासत, कला संस्कृति और जी 20 के विभिन विषयो पर साथ ही वसुधैव   कुटुंबकम की अवधारणा को समेटे विभिन्न विषयों पर अपने वक्तव्य श्रोताओं को सुनाए। 

इसके बाद कॉलेज के विद्यार्थी द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।जिसमें विभिन्न गानों के साथ देशभक्ति गीत भी शामिल थे। क्विज कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें जी-20 से ही संबंधित विभिन्न विषयों पर छात्रों से  सवाल पूछे गए। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसके बाद पंडवानी गायिका पद्मश्री डॉ. उषा बारले एवं उनकी पार्टी द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन माला नेगी ने किया।
Previous Post Next Post