रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- जहां आज के समय लोगो की बेजुबानों के प्रति क्रूरता बढ़ती जा रही है वहीं आज फायर ब्रिगेड गाजियाबाद कोतवाली के फायरमैन एवं ड्राइवर ने एक बेजुबान डॉग को बचाकर इंसानियत का परिचय दिया। एनिमल एक्टिविस्ट सुनीता भाटिया को सूचना मिली कि एक घायल डॉग जिसके सर पर बहुत चोट लगी है वह आॅपूलेंट मॉल केएफसी के पास नाले में फंसा पड़ा है और लोगों के लाख कोशिश करने पर भी बाहर निकल नहीं पा रहा है सुनीता भाटिया वहां पर पहुंची उन्होंने शीनू गुप्ता की मदद से फायर बिग्रेड कोतवाली गाजियाबाद को फोन किया।
फायर बिग्रेड के फायरमैन जिसमें लीडिंग फायरमैन रामेश्वर सिंह फायरमैन राहुल कुमार फायरमैन अंकुश कुमार और ड्राइवर लोकेश कुमार शामिल थे 10 मिनट में वहां पर पहुंच गए और बेजुबान कुत्ते को बचाने के लिए अपनी कोशिश शुरू कर दी नाला बहुत बहुत ही गहरा था सुनीता भाटिया द्वारा बुलाए गए एंबुलेंस ड्राइवर संदीप ने भी इस अभियान में उनकी मदत की और आखिर में इन सब की मेहनत से वह घायल बेजुबान कुत्ते को नाले से निकालकर अस्पताल भेज दिया गया। इतने गहरे नाले में से बेजुबान को निकालना बहुत ही मुश्किल था पर फायर ब्रिगेड कोतवाली गाजियाबाद के इन कर्मचारियों ने इस काम को करके दिखाया और एक जान बच गई।