◼️प्रधानमंत्री आवास एवं लोन देने में हो पारदर्शिता: महापौर



रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- लगातार पार्षदो एवं जनता द्वारा डूडा विभाग की शिकायत की जा रही है डूडा विभाग में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं लोन योजना में बहुत लापरवाही हो रही है जिसके लिए महापौर सुनीता दयाल ने आज परियोजना अधिकारी डूडा संजय पथरिया के साथ बैठक की, जिसमे विभाग द्वारा जांच में भेजे गए लोगो द्वारा जनता को परेशान किया जा रहा है की शिकायत की गई इसके साथ मलिन बस्तियों में डूडा द्वारा अच्छा एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाना चाहिए हेतु निर्देश दिए गए जिसके लिए परियोजना अधिकारी ने बताया कि जब से मैं आया हूँ टैब से कई लोगो पर कार्यवाही कर चुका हूँ और आगे भी अनियमितता मिलने पर कार्यवाही की जाएगी और मलिन बस्तियों में गुणवत्ता पूर्वक कार्य किया जाएगा।


यदि कोई कर्मचारी या अधिकारी हाउस टैक्स में सेटेलमेंट की बात कहे तो मुझे तत्काल अवगत कराएं: महापौर

महापौर सुनता दयाल को हाउस टैक्स के सम्बंध में लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है जिसका निस्तारण भी कराया जा रहा है लेकिन महापौर सुनीता दयाल ने शहर की जनता से आग्रह किया है कि आपके आवास पर कोई नया हाउस टैक्स का नोटिस आता है या पुराने हॉउस टैक्स में निगम का कर्मचारी/अधिकारी आपसे टैक्स में समझौता करने की बात कहता है उसकी बातों में न आए और किसी से भी समझौता न करें बल्कि उसकी सूचना तत्काल लिखित रूप में शिकायत दे जिससे कि हॉउस टैक्स चोरी में पर अंकुश लगाया जा सकें।


सभी पार्षदगण अपने अपने वार्डो में नियमित कराए फॉगिंग एवं एन्टी लार्वा: महापौर

महापौर सुनीता दयाल ने संक्रमण रोग से बचाव हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी को शहर के सभी वार्डो में सभी गलियो फॉगिंग एवं एन्टी लार्वा करने के निर्देश देकर कहा है कि सभी सफाई इंस्पेक्टर अपने अपने ज़ोन में सभी सुपरवाइजरो से रोजाना उक्त कार्य करवाए और इसी प्रकार सभी पार्षदगण अपने अपने वार्ड में हर एक गली में फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव करवाए एवं अपने सुपरवाइजरो से उक्त कार्य कराकर जिओ टेग फ़ोटो भी लें जिससे की किसी भी वार्ड में संक्रमण रोग एवं अन्य बीमारी उत्पन्न न हो सके।
Previous Post Next Post