रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- एमएमएच कॉलेज के शिक्षकों ने सरकार द्वारा महाविद्यालयों में छात्रों एवं अध्यापकों की बायोमैट्रिक उपस्थिति को अनिवार्य किए जाने का विरोध करते हुए बुधवार को काली पट्टी बांध कर कार्य किया। 

महाविद्यालय शिक्षक संघ सचिव डॉ क्रांतिबोध ने कहा कि प्रवेश, परीक्षा और परिणाम के दबाव में शिक्षण से चुनाव तक शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं तो भी सरकार का शिक्षक पर संदेह ठीक नहीं है। इसी कारण हमारे प्रादेशिक संगठन फुपुक्टा के निर्देश पर 16 अगस्त से 21 अगस्त तक शिक्षक काली पट्टी बांध कर कार्य करते हुए सांकेतिक विरोध जारी रखेंगे। 

इस प्रदर्शन में प्रो केशव कुमार, प्रो योगेन्द्र सिंह, डॉ संजीत प्रताप सिंह, डॉ विनीता धीरन, डॉ अल्पना रानी, डॉ जे पी गंगवार, डॉ मूलचंद, डॉ जीतेंद्र पाल, डॉ पवन कुमार, डॉ दिनेश यादव, डॉ परितोष कुमार मणि, डॉ आभा दुबे, डॉ रेखा शर्मा, डॉ सुनयना त्रिशल आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post