◼️ दिल्ली सहारनपुर मार्ग को लेकर एनएचएआई अधिकारियों से की वार्ता 



रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद/लोनी :- लोनी चेयरमैन रंजीता धामा ने सोमवार को अपने नगर पालिका स्थित कार्यालय पर जनसमस्याएं सुनी और कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया जबकि अन्य समस्याओं और शिकायतों के लिए नगर पालिका के कर्मियों को निर्देशित किया। इस दौरान लोनी नगर पालिका के कई सभासदों ने भी चेयरमैन रंजीता धामा से मुलाकात की और अपने वार्डों की समस्याओं से भी नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत कराया। वहीं रुके हुए कार्यों को शीघ्रता एवं गुणवत्ता पूर्वक संपन्न करने हेतु नगर पालिका के ठेकेदारो को भी निर्देशित किया।  

वार्डों की जनता ने नगर पालिका अध्यक्ष से सफाई ,प्रकाश एवं सड़क निर्माण से संबंधित शिकायतें की जिसपर संज्ञान लेते हुए रंजीता धामा ने तत्काल सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने जल निकासी से संबंधित समस्याओं को भी प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर हो रहे जलभराव और गढ्ढों को लेकर भी लोनी चेयरमैन रंजीता धामा ने एनएचएआई अधिकारियों से वार्ता कर समस्या के जल्द से जल्द समाधान करने के लिए निर्देशित किया। 

विभाग के अधिकारियों से वार्ता करते हुए रंजीता धामा ने कहा कि पीडब्लूडी एवं एनएचएआई में आपसी सामंजस्य ना होने के कारण यह मार्ग लोगों के लिए जर्जर हो चुका है और जिसका खामियाजा लोनी की जनता भुगत रही है। नगर पालिका द्वारा अपने क्षेत्र में ना होने के बाद भी लोगों को राहत देने के लिए इस मार्ग के गड्ढों को बार बार भरा जाता है लेकिन दोनों ही विभाग अपनी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं। इस दौरान एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द पीडब्लूडी के साथ मिलकर मार्ग का मरम्मत कार्य करने का आश्वासन लोनी चेयरमैन को दिया।
Previous Post Next Post