सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- मैन ऑफ द मैच गौरव के बल्ले व गेंद से किए शानदार प्रदर्शन की मदद से गिरिराज आईपीएल सीजन 3 के लीग मैच में रिसर्जेंट इलेविन ने वी के क्रिकेट क्लब को 14 रन से हराया। रिसर्जेंट इलेविन से मिले 145 रन के लक्ष्य के जवाब में वी के क्रिकेट क्लब 130 रन ही बना पाया। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड हुए मैच में टॉस रिसर्जेंट इलेविन ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन बनाए।
गौरव ने नाबाद 45 रन बनाए। ऋषि काकरिया ने 22 रन, साहिल ने 20 रन व संगीत ने 19 रन का योगदान दिया। डॉ अजय त्यागी व विशाल तिावारी ने 2-2 विकेट लिए। 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वी के क्रिकेट क्लब 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन ही बना पाया। रिंकू शर्मा ने 29 रन, प्रदीप गांगुली ने नाबाद 26 रन व विशाल तिवारी ने 25 रन बनाए। क्षितिज त्यागी ने 3, सोहेल खान ने 2, गौरव व प्रभात चतुर्वेदी ने 1-1 विकेट लिया।