सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
ग्रेटर नोएडा :- अमृत महोत्सव के समापन समारोह के उपलक्ष्य में चल रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा पोदार लर्न स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य, गायन, कविता पाठ आदि के द्वारा सभी का मन मोह लिया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापक अंतरा रॉय ने बताया कि गत सप्ताह हुई चित्रकला, नृत्य, फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने माहौल को पूरी तरह देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत कर दिया। बच्चों के ग्रैंड पेरेंट्स ने आजादी के बाद देश में हुए विकास से सम्बंधित अपने अनुभव साझा किए।