रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- रोटरी गाजियाबाद गोल्फ लिंक के नए सत्र की अधिष्ठापन समारोह के उपलक्ष में स्थानीय श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर हॉस्पिटल मेरठ रोड गाजियाबाद में किडनी की बीमारी से ग्रसित गरीब मरीजों की निशुल्क डायलिसिस कराने हेतु सहायता राशि का एक चेक सीनियर रेडिएशन ऑंकोलॉजिस्ट ऐड मेडिकल डायरेक्टर डॉ ऋषि कुमार गुप्ता को सौंपा गया।
संस्था के प्रधान मोहित गोयल ने बताया की समाज का ऐसा वर्ग जो गंभीर बीमारियों का इलाज कराने के लिए सक्षम नहीं है किडनी फैलियर के मरीजों की डायलिसिस कराने का काम हमारी संस्था द्वारा किया जा रहा है। उक्त पुण्य कार्य के लिए संस्था के हेल्थ सर्विस चेयर डॉ दीपक चाहर की अहम भूमिका रही उन्होंने ने बताया कि अब तक 13 लोगों की डायलिसिस सूची प्राप्त हुई है।
संस्था के महासचिव अंकुर साधना ने बताया कि रोटरी गोल्फ लिंक सामाजिक कार्यों के लिए जाना जाता है और ऐसे प्रयास हमारी संस्था द्वारा आगे भी किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर रोटरी गाजियाबाद गोल्फ लिंक के पूर्व प्रधान संदीप शर्मा राजा गर्ग, कोषाध्यक्ष अनुपम मित्तल, फाउंडेशन चेयर संदीप जयसवाल , शुभम सिंघल उपस्थित रहे।