सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद: हिंडन कराते अकैडमी के खिलाड़ियों ने मेरठ में आयोजित ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया और पांच स्वर्ण पदक सहित तीन रजत पदक और एक कांस्य पदक जीता। मेरठ में स्थित बेलीराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित शोतोकान चिकारा कराटे फेडरेशन के तत्वाधान में आयोजित ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गाजियाबाद की हिन्डन कराते एकेडमी के नौ बच्चों ने प्रतिभा किया और शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल बटोरे।
हिंडौन करते अकादमी के कोच सचिन त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया की अकादमी के नौ बच्चे बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें 5 साल के विराट चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खाता खोला और स्वर्ण पदक पर कब्जा काबिज किया तो वही सब जूनियर वर्ग में ही राजरतन, युवराज राणा, इशू कुमारी, और पारिसा चौधरी ने स्वर्ण पदक हासिल किया तो मेहुल कुमार, मलंग, और आरव गोयल ने रजत पदक पर अपना नाम दर्ज कराया साथ ही प्रभव गुप्ता कांस्य पदक से नवाजा गया खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर सभी अभिभावक गण ने खुशी जाहिर की और सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।