सिटी न्यूज़ हिंदी.....✍🏻

गाज़ियाबाद/इंदिरापुरम :- जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नर्सरी से कक्षा तीन के बच्चों के अभिभावक शामिल हुए। स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय शैक्षिक नीति 2020 के तहत प्रायोगिक ज्ञान के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों एवं क्रियाकलापों द्वारा विभिन्न विषयों को ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत किया। 

कक्षा में अध्यापन के दौरान कराई जाने वाली विभिन्न ज्ञानवर्धक गतिविधियों को भी उन्होंने अध्यापिकाओं की भूमिका निभाते हुए अभिभावकों के सामने प्रदर्शित किया। अभिभावकों ने बच्चों की कथावाचन के कौशल, ग्रिड प्रणाली खेल एवं विभिन्न विषयों पर आधारित फर्श पर खेले जाने वाले खेलों की सराहना की। स्कूल की प्रधानाचार्य निधि गौड़ ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया और उन्हें राष्ट्रीय शैक्षिक नीति 2020 सम्बंधी जानकारी दी।
Previous Post Next Post