रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित 'मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम' के तहत शनिवार को गाजियाबाद की सन वैली इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम में गाजियाबाद के 40 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के माध्यम से सांसद वीके सिंह ने सभी उपस्थित बच्चों और उनके अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी और सभी से हर घर तिरंगा लहराने का भी निवेदन किया। अपने अनुभवों को साझा करते सांसद ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें आशीर्वाद दिया।