◼️रामलीला के लिए रविवार को रामलीला मैदान कविनगर में हुआ भूमि पूजन
 


रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- शहर की प्रमुख श्री धार्मिक रामलीला समिति कविनगर की रामलीला का शुभारंभ 10 अक्टूबर से होगा। रामलीला के लिए समिति द्वारा रामलीला मैदान में रविवार को कविनगर के रामलीला मैदान में भूमि पूजन किया गया जिसमें शहर भर से बडी संख्या में राम भक्त पहुंचे। भूमि पूजन से पहले हवन का आयोजन किया गया। हवन में राम भक्तों ने आहुति देकर भगवान राम से अपने सभी भक्तों पर कृपा बनाए रखने व विश्व कल्याण की प्रार्थना की। भगवान की आरती के बाद भगवाल राम के जयकारों के साथ भूमि पूजन हुआ। 

श्री धार्मिक रामलीला समिति कविनगर के अध्यक्ष ललित जायसवाल व महामंत्री भूपेंद्र चोपड़ा ने बताया कि रामलीला का शुभारंभ 10 अक्टूबर को गणेश पूजन से होगा। 11 अक्टूबर को माता की चौकी का आयोजन होगा जिसमें जसविंदर नरूला माता रानी की महिमा का गुणगान करेंगी। 16 अक्टूबर को भगवान राम की राम बारात निकलेगी। इस बार की राम बारात में दिल्ली, गुडगांव, फरीदाबाद, आगरा, अलीगढ, सहारनपुर, हरिद्वार आदि शहरों की लगभग 100 झांकियां, बैंड आदि शामिल रहेंगे। रामलीला का मंचन नए मंच पर होगा। रामलीला का मंचन इस बार भी राजीव राज गुप्ता व उनकी मंडली द्वारा किया जाएगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। 

नए मंच पर आधुनिक तकनीक के साथ रामलीला मंचन को देखने का इस बार अलग ही अनुभव व आनंद रहेगा। महापौर सुनीता दयाल, राज्यमंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप, राज्यसभा सदस्य डॉ अनिल अग्रवाल, विधायक अतुल गर्ग, एमएलसी दिनेश गोयल, भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा पूर्व राज्यमंत्री सतीश शर्मा आदि का समिति के पदाधिकारियों अजय जैन, गुलशन बजाज, तरूण चौटानी, दिवाकर सिंघल, दिव्यांशु सिंघल आदि ने स्वागत किया। सरदार मंजीत सिंह, सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू, डॉ बी के शर्मा, अजय गुप्ता, दीपक अग्रवाल आदि भी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post