रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- एसएमजेएम डिग्री कॉलेज में आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान योजना के अंतर्गत कॉलेज प्रबंधन द्वारा क्षय रोगियों हेतु पौष्टिक फूड किट का वितरण आरंभ किया गया था। प्रधानमंत्री निक्षय मित्र योजना के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत राजभवन देहरादून में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड श्री गुरमीत सिंह द्वारा श्री महंत राम रतन गिरी जी महाराज एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुनील कुमार बत्रा को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस महत्वाकांक्षी योजना के विषय में जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉक्टर सुनील बत्रा ने बताया कि कॉलेज प्रबंध समिति के द्वारा श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज तथा श्री महंत राम रतन गिरी जी के दिशा निर्देशन में कॉलेज परिवार द्वारा निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत 22 पौष्टिक फूड कीटों का वितरण किया गया था। क्षय रोगियों को गोद लेकर भावनात्मक और सामाजिक सहयोग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही इस योजना का आरंभ किया गया था।
कॉलेज प्रबंधन समिति द्वारा जन उद्देश्य हेतू उक्त महत्वाकांक्षी योजना को जारी रखा जाएगा। इस अवसर पर सम्मान प्राप्त करते हुए डॉक्टर सुनील बत्रा ने कहा यह सम्मान कॉलेज प्रबंधन समिति के दिशा निर्देशन और संपूर्ण कालेज परिवार के सदस्यों तथा सभी निक्षय मित्रों का सम्मान है।