रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- नेहरू नगर राकेश मार्ग स्थित डॉ चोपड़ा पैथ क्लीनिक अब 24 घण्टे मरीजों के लिए खुला रहेगा। यह जानकारी पैथ क्लीनिक की संचालिका डॉ मीनू चोपड़ा ने दी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में डेंगू, मलेरिया व टायफ़ाइड जैसी घातक बीमारी फैल रही हैं। जिनके कारण उन्होंने निर्णय लिया है कि अब लैब लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 24 घण्टे सेवा देगी। जिसमें घर से मरीज का सैंपल लेने पर ई-रिपोर्ट्स भी मरीज को 6 घण्टे में भेज दी जाएगी।