सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- दीवान क्रिकेट ग्राउंड पर डेल्टा वारियर्स व हिंडन लॉयंस के बीच टी 20 मैच खेला गया। मैच में डेल्टा वारियर्स 4 विकेट से विजयी रहा। टीम को जीत के लिए 152 रन का लक्ष्य मिला था, जो उसने 6 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। हिंडन लॉयंस ने नसीम अहमद की 47 रन व मौहम्मद आमिर सुहैल की 40 रन की पारी की मदद से हिंडन लॉयंस 19.5 ओवर में 151 रन बनाए और पूरी टीम आउट हो गई।
कप्तान अमित शर्मा ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। पंकज त्यागी व अरूण त्यागी को 2-2 विकेट मिले। डेल्टा वारियर्स ने 18.3 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। नवीन चडढा नेे 52 रन, पंकज त्यागी ने 28 रन व टीटू त्यागी ने 25 रन का योगदान दिया। मोहित व इरफान अंसारी ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमित शर्मा को दिया गया।