रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- ज्ञान पीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क जी0टी0 साहिबाबाद के प्रांगण में समाजवादी पार्टी साहिबाबाद विधान सभा अध्यक्ष अवतार सिंह काले की अध्यक्षता में महान क्रान्तिकारी, युगदृष्टा, प्रेरणा पुरुष सरदार भगत सिंह “जन्म दिवस समारोह” का आयोजन किया गया, मुख्य वक्ता समाजवादी विचारक शिक्षाविद राम दुलार यादव संस्थापक/अध्यक्ष लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट रहे, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने, संचालन हरिशंकर यादव ने किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आचार्य यशवर्धनाचार्य पीठाधीश्वर श्री बाला जी मंदिर हापुड़ शामिल रहे, सैकड़ों शामिल श्रमिकों, साथियों ने सरदार भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे याद किया, तथा शहीदे आजम भगत सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा ले, बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
     
समाजवादी विचारक राम दुलार यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह में अन्याय, अत्याचार, शोषण और पाखंड के विरुद्ध लड़ने के जन्मजात गुण विद्यमान थे, विद्यार्थी जीवन में ही वह जान गए थे, ब्रिटिश सरकार भारत के संसाधनों को लूट कर हमारे देश को कंगाल कर रही है, जब तक देश गुलामी से मुक्त नहीं होगा, यहाँ की जनता किसान, मजदूर बेहाल, बदहाल जीवन जीने के लिए विवश रहेगा। उन्होने कहा कि अंग्रेजों की गुलामी के विरुद्ध लड़ना हमारी पहली लड़ाई है, परंतु अंतिम लड़ाई शोषण, अन्याय के विरुद्ध है, उनका मानना था कि क्रांति का अर्थ खून बहाना नहीं, न प्रति हिंसा करना है, बल्कि सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक परिवर्तन करने की तीव्र इच्छा व्यवस्था परिवर्तन हमारा लक्ष्य है, लेकिन आज हम भगत सिंह के सपनों का भारत नहीं बना पाये, तथा उनका कहना था कि “मेरे खून का एक-एक कतरा इन्कलाब लाएगा”, आज गरीब, मजदूर, किसान, दलित, शोषित, पीड़ित और महिलाएं वर्तमान सरकार के एजेंडे से बाहर है, घटती आमदनी, बढ़ती मंहगाई ने जन-जन का जीवन संकटमय बना दिया है, आमदनी बिना अर्थ व्यवस्था, पानी बगैर नदी बेमानी है, जिसकी जेब और पेट बेरोजगारी के कारण खाली है, उन पर अप्रत्यक्ष कर जिनकी जेब भरी है उन्हे कर में राहत दी जा रही है, जिनकी तिजोरियाँ भरी है, उन्हे ही फायदा पहुंचाया जा रहा है, वह देश का धन विदेशों में ले जा रहे है, यह जनता के साथ धोखा और सरकार की अकर्मण्यता को दर्शाता है, भगत सिंह का तो यह लोग नाम लेते है लेकिन उनके विचार पर एक कदम नहीं चलते, हमे शहीदे आजम भगत सिंह की निर्भीकता, देश प्रेम, मजदूर, किसान, नवजवान, महिलाओं को समान अधिकार मिले, संघर्ष को आगे बढ़ाना चाहिए, तभी देश, समाज और व्यक्ति मजबूत होगा| आज वर्तमान सरकार द्वारा लाया गया महिला आरक्षण वंदन विधेयक का पता नहीं महिलाओं को लाभ मिलेगा की यह भी झांसा ही है।
       
सरदार अवतार सिंह काले ने सभी कार्यक्रम में आए भाइयों, बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया| कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे, राम दुलार यादव, आचार्य पीठाधीश्वर हापुड़,  सरदार अवतार सिंह काले, सरदार सुरेन्द्र सिंह, परविंदर सिंह, सतनाम सिंह, गुरुवचन सिंह,  प्रेम चंद पटेल, सुरेश कुमार भारद्वाज, हरिकृष्ण, नवीन कुमार, रेशमा, शीतल, शिवा, राधेश्याम, राजू, सत्य प्रकाश, नरेश भगत, सुभाष यादव, अखिलेश कुमार शुक्ल, अमर बहादुर, हाजी मोहम्मद सलाम, अजयवीर आदि।
Previous Post Next Post